Mukesh Ambani की कंपनी खरीदेगी ये बड़ी सोलर कंपनी, एक्सपर्ट्स बोले- उठा लो शेयर!
AajTak
मुकेश अंबानी की कंपनी को लेकर ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Reliance Industries Share) पर अपने टारगेट प्राइस को 3000 रुपये से बढ़ाकर 3,400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज MSEB सोलर एग्रो पावर से MSKVY नाइनटीन्थ सोलर SPV और MSKVY ट्वेंटी-सेकेंड सोलर SPV में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बोर्ड ने इसके अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है.
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह सौदा मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत महाराष्ट्र में अलग-अलग साइटों पर 128 मेगावाट की कुल सौर क्षमता स्थापित करने के लिए कंपनी को दिए गए टेंडर की शर्तों के अनुसार है. MSEB सोलर एग्रो पावर से अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अधिग्रहण के बाद ट्रांजेक्शन होगा. इसका अधिग्रहण अप्रैल 2024 के अंत में पूरा होने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज फर्म ने दिया टारगेट मुकेश अंबानी की कंपनी को लेकर ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Reliance Industries Share) पर अपने टारगेट प्राइस को 3000 रुपये से बढ़ाकर 3,400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीद सकते हैं. वहीं घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए टारगेट प्राइस 3210 रुपये तय किया है.
डबल किया निवेशकों का पैसा शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Share) 0.30% की तेजी के साथ 2909.90 रुपये पर पहुंच चुका है. चार मार्च 2024 को शेयर की कीमत 3,024.80 रुपये थी. यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है. छह महीने में इस स्टॉक ने 24.19% का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल के दौरान 29.31% की छलांग लगाई है. पांच साल के दौरान Mukesh Ambani की कंपनी ने निवेशकों का पैसा डबल किया है.
5000 एकड़ में गीगा क्षेत्र गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज इस साल की दूसरी छमाही में नवीन ऊर्जा गीगा क्षेत्र शुरू करेगी. रिलायंस गुजरात के जामनगर में 5,000 एकड़ में यह क्षेत्र बना रही है., जिसमें फोटोवोल्टिक पैनल, ईंधन सेल सिस्टम, हरित हाइड्रोजन, एनर्जी स्टोर्स और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए पांच गीगा कारखाने शामिल हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.