MS Dhoni, Gautam Gambhir Cast Vote: 'सही को चुनना है...', वोट डालकर बोले कपिल देव, धोनी-गंभीर ने भी किया मतदान, VIDEO
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लोकसभा चुनाव में अपना मत डाला. कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर और वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव ने भी मताधिकार का प्रयोग किया. छठे चरण में 6 राज्य एवं 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई है.
MS Dhoni, Gautam Gambhir, Kapil Dev Cast vote: लोकसभा चुनाव 2024 में छठे चरण के लिए 25 मई (शनिवार) को वोट डाले गए हैं. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने लोकसभा चुनाव के छठे फेज में वोटिंग की है. महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव और गौतम गंभीर ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया.
'मुझे बहुत खुशी है...'
1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने दिल्ली वोट डालने के बाद कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र के अंडर हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही लोगों को चुनना है. हम जो कर सकते हैं, वो सरकार क्या कर सकती है, उससे अधिक महत्वपूर्ण है.'
#WATCH | After casting his vote for the #LokSabhaElections2024 , former Indian Cricketer Kapil Dev says "I feel very happy that we are under democracy. The important thing is to pick the right people for your constituency...What we can do is more important than what the govt can… pic.twitter.com/Cl0XAb71Aq
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर ने दिल्ली में एक पोलिंग स्टेशन पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया गौतम गंभीर फिलहाल पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं. हालांकि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे. गंभीर ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से 2019 में बंपर जीत हासिल की थी. तब गंभीर ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 वोटों से हराया था.
#WATCH | BJP East Delhi MP and former India Cricketer Gautam Gambhir casts his vote for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 at a polling station in Delhi. pic.twitter.com/1dNMGyCoUq
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.