Mr & Mrs Mahi Trailer: पत्नी से प्यार, सपनों की उड़ान या... सीढ़ी, क्रिकेट फील्ड से दिलचस्प कहानी कहता है ट्रेलर
AajTak
Mr & Mrs Mahi Trailer out: सपनों और फर्ज के बीच जूझते हीरो की कहानी तो पहले भी फिल्मों में कई बार कही गई है. लेकिन उन सपनों को अपनी पत्नी के जरिए पूरा करने की कहानी नई सी लगती है. देखें कैसी है मिस्टर एंड मिसेज माही की फिल्म का ट्रेलर.
Mr & Mrs Mahi Trailer Release: इंतजार खत्म! मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. और फील्ड से क्रिकेट रोमांच और रोमांस दोनों की झलक दिखा रहा है. फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में हैं. दोनों की जोड़ी एकदम फ्रेश और काफी क्यूट लग रही है.
क्रिकेट फील्ड से इमोशन्स का सफर
सपनों और फर्ज के बीच जूझते हीरो की कहानी तो पहले भी फिल्मों में कई बार कही गई है. लेकिन उन सपनों को अपनी पत्नी के जरिए पूरा करने की कहानी थोड़ी नई सी लगती है. ट्रेलर को देखें तो, राजकुमार राव एक ऐसे परिवार में जन्में हैं जहां सपनों को पूरा करने से ज्यादा परिवार के कामकाज और जिम्मेदारियों को संभालना ज्यादा जरूरी समझा जाता है. पिता के कहने पर वो इससे समझौता कर भी लेते हैं. फिर उनकी जिंदगी में एंट्री होती है मिसेज माही यानी जाह्नवी कपूर की, जो पेशे से डॉक्टर हैं, लेकिन जबरदस्त क्रिकेट खेलती हैं. दोनों एक परफेक्ट जोड़ी हैं, लेकिन बाद में शुरू होता है तनाव, जब बढ़ता है सपनों की जिम्मेदारी का बोझ.
गली मौहल्ले में क्रिकेट खेल चुकी पत्नी के बैटिंग के अंदाज को देख मिस्टर माही फैसला लेते हैं उन्हें कोच करने का. वहीं इसके जरिए अपने दम तोड़ते सपनों को पूरा करने का. लेकिन इस बीच मुश्किल बनता है समाज, परिवार, सोच और आपस का प्यार. ट्रेलर तो फैंस का दिल जीत रहा है. कमेंट्स में हर कोई जोड़ी से लेकर कहानी की तारीफ करता नजर आ रहा है. लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि जैसा ट्रेलर में इमोशन्स का रोलर कोस्टर दिखाया गया है, वो फिल्म में भी देखने को मिलगा या नहीं?
यहां देखें ट्रेलर...
फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर लीड रोल्स में हैं. दोनों इससे पहले फिल्म रूही में नजर आ चुके हैं. 2021 में आई इस फिल्म को बहुत खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया था. इनके अलावा फिल्म में अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पूर्णेंदु भट्टाचार्य भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.