MP Oath: सांसद को क्यों लेनी पड़ती है शपथ, इसे तोड़ा तो क्या होगा?
Zee News
MP Oath: 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो चुका है. चुनकर आए सांसद शपथ ले रहे हैं. ऐसे में यदि किसी सांसद ने भविष्य में शपथ का उल्लंघन किया तो क्या होगा? आइए, इसका जवाब जानते हैं...
नई दिल्ली: MP Oath: देश में 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो गया है. प्रोटेम स्पीकर भर्तुहरी महताब नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं. करीब 540 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. आइए, जानते हैं कि सांसदों का शपथ लेना क्यों आवश्यक है और इसका उल्लंघन होने पर क्या होता है?
More Related News