MP: 12वीं के 78 हजार से ज्यादा छात्रों को CM शिवराज की सौगात, लैपटॉप खरीदने के पैसे बांटे
AajTak
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप के पैसे देने की घोषणा की थी. इस योजना के अंतर्गत इस साल प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 78 हजार 641 विद्यार्थी लाभान्वित हुए.
मध्य प्रदेश सरकार आज एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को लैपटॉप की सौगात दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज, 20 जुलाई 2023 को राज्य के 78 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए राशि दी. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप खरीदने के लिए पैसे दिए गए.
इन 78 हजार स्टूडेंट्स को मिलेंगे लैपटॉप के पैसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप के पैसे देने की घोषणा की थी. इस योजना के अंतर्गत इस साल प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 78 हजार 641 विद्यार्थी लाभान्वित हुए. जिन छात्र-छात्राओं ने मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे, उन्हें सीएम शिवराज सिंह चौहान लैपटॉप के पैसे दिए हैं. लैपटॉप वितरण में प्रति विद्यार्थी के मान से 196 करोड़ 60 लाख से अधिक की राशि का अंतरण होगा. इस समारोह में सीएम छात्रों को संबोधित किया.
उन्होंने समारोह के दौरान छात्रों को कई बातें कहीं, उन्होंने कहा, 'अपना मध्य प्रदेश अपना परिवार है और मैं परिवार के भाव से काम करता हूं. तुम्हारे मम्मी-पापा सोचते हैं कि हमारे बच्चों को भविष्य का करियर सुरक्षित हो, वैसे मैं भी सोचता हूं. उनका भविष्य सुरक्षित हो जाए. यह हमारे करियर के बहुत महत्वपूर्ण साल है, 12वीं के बाद अब आप कॉलेज में जाओगे. आप भले ही आप आज स्टूडेंट्स हो लेकिन कल का मध्य प्रदेश आप बनाएंगे.'
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित 'प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह'https://t.co/yTvFvppO37
बता दें कि इस साल कुल 729426 छात्रों ने मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 727044 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी और कुल 401366 छात्र 12वीं क्लास में पास हुए हैं. छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 55.28% रहा है. 279257 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में, 121507 छात्रों सेकेंड डिवीजन में और 602 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में परीक्षा पास की थी. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी अच्छा रहा. 12वीं क्लास में 58.75 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं जबकि 52 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.