MP में कर्नाटक की गलती नहीं दोहराएगी BJP, अमित शाह ने ग्राउंड लीडरशिप पर खत्म किया कन्फ्यूजन
Zee News
कर्नाटक के नतीजों में ग्राउंड लीडरशिप के बीच मतभेद भी एक वजह रही थी चुनाव में भाजपा के हार की. लिहाजा इस बार शाह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. बंद दरवाजे के पीछे हुई इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के प्रेसीडेंट विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय रेल मंत्री, सांसद और इलेक्शन कोइंचार्ज अश्विनी वैष्णव और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल रहे.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में चुनाव की तैयारियों में जान फूंकने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जुलाई में दो बार राज्य का दौरा किया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य की लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन स्मार्ट स्ट्रैटजी अपनाते हुए नए लीडर्स की एंट्री भी चुनाव प्रबंधन में करा दी. दरअसल हाल ही में कर्नाटक में हुए चुनाव के नतीजों से सबक लेते हुए भाजपा की टॉप लीडरशिप ने यह फैसला लिया है.