MP: मंत्री Vishwas Sarang ने कहा Jawaharlal Nehru के भाषण से शुरू हुई देश की बदहाली, PL Punia ने दिया ये जवाब
Zee News
सारंग ने आरोप लगाया, 'वर्तमान स्थिति के लिए नेहरू की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं. औद्योगीकरण ठीक था, लेकिन इसे कृषि आधारित होना चाहिए था. 70 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है, लेकिन उन्होंने इसमें पश्चिमी मानसिकता डाली और गांव की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया.'
नई दिल्ली: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Ex PM Jawahar Lal Nehru) के साल 1947 के एक बयान को देश की वर्तमान हालत से जोड़ने वाले बयान पर विवाद जारी है. सियासी बयानबाजी के इसी सिलसिले में अब कांग्रेस नेता पीएल पुनिया (P L Punia) ने पलटवार किया है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पुनिया ने कहा, 'जिन्हें पंडित नेहरू के काम के बारे में पता ही ना हो ऐसे लोगों की बात का जवाब देने की जरूरत नहीं है.' पुनिया ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने डेढ़ सौ साल पुरानी अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंका था. ऐसे में ये सब चीजें कोई मायने नहीं रखतीं. कांग्रेस ने हमेशा जागरूकता फैलाई है. इसलिए अब नई पीढ़ी को आजादी की लड़ाई की जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इसी दौरान देश के विकास में कांग्रेस के योगदान और वर्तमान केंद्र सरकार की विफलता की कहानी को महाराष्ट्र के युवाओं को बताने का सिलसिला पूरे साल जारी रहेगा.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?