MP: तंबाकू देने से किया इनकार तो कुल्हाड़ी से किया 5 साल के भतीजे का मर्डर, भाभी घायल
AajTak
Child Murder with Axe: पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहन पड़वार ने बताया कि रमला कोल ने अपने बड़े भाई की पत्नी सुक्खी बाई (35) से तंबाकू मांगा था, लेकिन उसने यह कहते हुए उसे मना कर दिया कि उसके पास घर पर तंबाकू नहीं है.
Child Murder with Axe: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक शख्स तंबाकू नहीं मिलने पर इतना नाराज हो गया कि उसने अपने पांच वर्षीय भतीजे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसी दौरान आरोपी ने अपनी भाभी पर भी हमला किया, लेकिन वो बाल-बाल बच गई और इस हमले में घायल हो गई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
शहडोल जिले के एक पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्योहारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरकछ गांव में शनिवार की रात वहशी बने आरोपी ने महज तंबाकू की खातिर एक खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. इस वारदात को बेरहमी से अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान 30 साल के रमला कोल के तौर पर हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ब्यौहारी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहन पड़वार ने पीटीआई को बताया कि रमला कोल ने अपने बड़े भाई की पत्नी सुक्खी बाई (35) से तंबाकू मांगा था, लेकिन उसने यह कहते हुए उसे मना कर दिया कि उसके पास घर पर तंबाकू नहीं है.
रमला को अपनी भाभी की ये बात बेहद नागवार गुजरी. बस इतनी सी बात से नाराज होकर आरोपी रात करीब 11 बजे सुक्खी बाई के घर में जबरन घुस गया और सोते समय ही उसने सुक्खी और उसके मासूम बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद वो मौके से भाग निकला.
पुलिस अधिकारी मोहन पड़वार ने बताया कि इस घातक हमले में मासूम बच्चे की दर्दनात मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई और उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.