Monsoon Session में रोज संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे Farmers, सांसदों को देंगे चेतावनी पत्र
Zee News
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के सामने मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान दोहरी चुनौती सामने आने वाली है. अंदर सरकार को विपक्ष के सवालों का जवाब देना होगा तो वहीं संसद के बाहर किसानों ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार के सामने नई चुनौती आने वाली है. सदन में विपक्ष के विरोध के अलावा बाहर भी सरकार को किसानों का विरोध झेलना पड़ेगा. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने रविवार को पूरे मानसून सत्र के दौरान संसद के बाहर रोज प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. करीब 200 किसानों का ग्रुप रोज कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करेगा. कृषि कानूनों के विरोध में 40 से ज्यादा किसान संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में पिछले करीब 7 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की ओर से कहा गया कि सत्र शुरू होने के दो दिन पहले सदन के अंदर कानूनों का विरोध करने के लिए सभी विपक्षी सांसदों को एक चेतावनी पत्र भी दिया जाएगा.More Related News