Momin Saqib Ind Vs Pak: पाकिस्तान की हार पर एम्बुलेंस ढूंढने लगा ‘ओ भाई मारो मुझे..’ वाला मोमिन शाकिब, हार्दिक-कोहली भी मिले
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में एक ज़बरदस्त मैच देखने को मिला. पाकिस्तान यहां पांच विकेट से हारा, इसी हार के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मोमिन शाकिब का गजब का रिएक्शन वायरल हुआ है, जिसमें वह एम्बुलेंस तलाशते दिखे.
एशिया कप के सुपरहिट मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. रविवार को हुए दुबई में खेले गए इस मैच में आखिरी ओवर तक जंग देखने को मिली, लेकिन जीत भारत की ही हुई. मैच के बाद पाकिस्तानी फैन्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं, इन्हीं में से एक स्पेशल रिएक्शन मोमिन शाकिब का है जो अपने वीडियोज़ को लेकर चर्चा में रहते हैं. इंस्टाग्राम पर मोमिन शाकिब ने मैच वाले दिन कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह गजब का रिएक्शन दे रहे हैं. जब बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान का विकेट गिरा, तब मोमिन यहां एम्बुलेंस ढूंढते हुए नज़र आए. वीडियो में वह रोते हुए कह रहे हैं, ‘क्या करें अब बाबर भी आउट हो गया, रिजवान भी गया. मेरे लिए एम्बुलेंस ले आओ’.
इसके अलावा एक वीडियो में मोमिन शाकिब रोते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें वह टिश्यू से अपने आंसू पोंछ रहे हैं. यहां मोमिन मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में बैठे हुए हैं और लगातार अपने आंसू पोंछ रहे हैं. ये वीडियो भी ज़बरदस्त वायरल हुआ है.
मैच खत्म होने के बाद मोमिन शाकिब ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारत को मैच जिताने वाले हार्दिक पंड्या से मुलाकात की. विराट कोहली से बात करते हुए मोमिन शाकिब ने कहा कि उम्मीद है दोनों टीमों की फाइनल में फिर मिलेंगी.
आपको बता दें कि मोमिन शाकिब सोशल मीडिया पर एक बड़े सुपरस्टार हैं. वनडे वर्ल्डकप 2019 में जब भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी, उस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने रिएक्शन दिया था कि ओ भाई, मारो मुझे. तभी से ही मोमिन साकिब सोशल मीडिया पर लोगों के चहीते बने हुए हैं.
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने मिशन एशिया कप का आगाज़ जीत के साथ किया है. इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और बॉलिंग चुनी थी, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 147 का स्कोर बनाया. जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में जाकर मैच को जीत लिया. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए और 33 रन बनाए. हार्दिक ने ही छक्का जड़कर भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.