Mohan Bhagwat के बयान पर Asaduddin Owaisi बोले- Hindutva की देन है ये नफरत
Zee News
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान के बहाने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. भागवत ने मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) करने वालों को हिन्दुत्व विरोधी बताया था.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की ओर से मॉब लिंचिंग पर दिए बयान के बाद AIMIM चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उनपर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि लिंचिंग का निशाना हर बार मुसलमान ही बनते हैं और ये नफरत हिंदुत्व की देन है जिसे सरकार का समर्थन हासिल है. RSS के भागवत ने कहा "लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी"।इन अपराधियों को गाय और भैंस में फ़र्क़ नहीं पता होगा लेकिन क़त्ल करने के लिए जुनैद, अखलाक़, पहलू, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफी थे।ये नफ़रत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार की पुश्त पनाही हासिल है। 1/3 असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए संघ प्रमुख के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा उन्होंने अखलाख और आसिफ का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर भी हमला किया है. ओवैसी से आरोप लगाया कि लिंचिंग में शामिल मुजरिमों को सरकार सह देने का काम करती है.More Related News