Mitchell Starc Retirement: केकेआर को आईपीएल खिताब जिताने वाला स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क लेंगे संन्यास? खुद ही कर दिया खुलासा
AajTak
Mitchell Starc Retirement: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में हैदराबाद टीम ने 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता टीम ने 10.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर मैच और खिताब जीत लिया. KKR टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैम्पियन बनाया. स्टार्क ने फाइनल मैच में 14 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
केकेआर टीम को खिताब जिताने वाले इस स्टार गेंदबाज ने अपने संन्यास पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर चर्चा की. बता दें कि शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर टीम ने स्टार्क को नीलामी में 24,75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इस फॉर्मेट से संन्सास ले सकते हैं स्टार्क
34 साल के स्टार्क ने अपनी इस कीमत को सही साबित किया और टीम को खिताब जिताया. फाइनल से पहले क्वालिफायर-1 में भी स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को शुरुआती झटके दिए थे. उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे. अब केकेआर को चैम्पियन बनाने के बाद संन्यास पर बात कही.
IPL खिताब जीतने के बाद स्टार्क ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ज्यादा समय देने के लिए अब वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना होगा, क्योंकि अगला वर्ल्ड कप 2027 में होना है, जो काफी दूर है और तब तक उनकी बॉडी शायद तीनों फॉर्मेट खेलने के फिट नहीं रह सकेगी.
IPL के लिए वनडे क्रिकेट छोड़ सकते हैं
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.