Merry Christmas Review: सस्पेंस से भरी अनोखी लव स्टोरी है 'मेरी क्रिसमस', कटरीना-विजय की जोड़ी कमाल
AajTak
'अंधाधुन' के 5 साल बाद डायरेक्टर श्रीराम राघवन की नई फिल्म 'मेरी क्रिसमस' रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाए हैं. इसका ट्रेलर काफी सस्पेंस भरा था और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया था. कैसी है ये फिल्म जानने के लिए पढ़िए हमारा रिव्यू.
Merry Christmas Review: एक रात, दो अजनबी, एक मर्डर और उसके चारों ओर फैला सस्पेंस. फिल्म 'अंधाधुन' के बाद डायरेक्टर श्रीराम राघवन दर्शकों के लिए फिल्म 'मेरी क्रिसमस' लेकर आए हैं. ये कहानी है मारिया (कटरीना कैफ) और एल्बर्ट (विजय सेतुपति) की. ये दोनों अजनबी एक रात मिलते हैं और जैसे-जैसे रात आगे बढ़ती है, वैसा-वैसा उनके बीच का रोमांस और इस कहानी का सस्पेंस गहरा होता जाता है.
क्या है फिल्म की कहानी?
कहानी की शुरुआत फिल्म के ट्रेलर की तरह दो मिक्सर ग्राइन्डर से होती है. एक में सफेद और नीली टेबलेट डाली जाती हैं और दूसरे में दाल, मूंगफली और लाल मिर्च. इन दोनों मिक्सर की अपनी स्टोरी है, जो आपको फिल्म में आगे जाकर पता चलती है. एल्बर्ट सालों बाद बंबई शहर वापस आया है. उसका कहना है कि वो आर्किटेक्ट है और दुबई में रह रहा था. बंबई में एल्बर्ट का घर है, लेकिन उसमें उसके साथ रहने वाली मां चल बसी है. क्रिसमस ईव का मौका है तो वो घर में बैठने के बजाए बाहर घूमने का फैसला करता है.
बंबई में इधर-उधर घूमने और लोगों को देखने के बाद वो एक रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाने का फैसला करता है. यहां उसकी मुलाकात मारिया और उसकी बेटी एनी से होती है. इसके बाद दोनों अलग ही नहीं होते. मारिया जहां जाती है एल्बर्ट उसके पीछे रहता है. कभी सिनेमाहॉल में तो कभी चर्च में. मारिया उसे अपने घर ले जाती है. दोनों दिल खोलकर डांस करते हैं और एक दूसरे को अपनी जिंदगी के बारे में बताते हैं. इसके कुछ घंटों के बाद एल्बर्ट खुद को एक मर्डर मिस्ट्री में उलझा पाता है.
श्रीराम राघवन का डायरेक्शन
'मेरी क्रिसमस' की कहानी को डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने अर्जित बिस्वास और पूजा लढा सुरति के साथ मिलकर लिखा है. ये फिल्म इस बात का अच्छा उदाहरण है कि अच्छी राइटिंग क्या होती है. पिक्चर धीरे-धीरे परत-दर-परत खुलती हुई आगे बढ़ती है. स्क्रीनप्ले आपको अपने साथ जोड़े रखता है, शायद ही बोर होने का कोई मौका आपको मिले. लेकिन इसमें कुछ ऐसा नहीं होता जिसे देखकर आप उछल पड़ें. पिक्चर में चीजें होती हैं और आप उन्हें देखकर उनके बारे में सोचते हैं. पर्दे पर दिखने वाले सीन आपको अपनी सीट से चिपकाए रहते हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.