Mayawati का BJP पर निशाना, कहा- सरकारी मशीनरी के जरिए BSP के कार्यक्रम रोकने की साजिश
Zee News
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के देखते हुए बसपा ने अपने पक्ष में जातिगत समीकरण बैठाने के मकसद से ब्राह्मण सम्मेलन करने का फैसला किया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत बीती 23 जुलाई को अयोध्या से की गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने दांव चलने शुरू कर दिए हैं. इस कड़ी में मायावती की पार्टी बसपा ने अयोध्या में 23 जुलाई से ब्राह्मण सम्मेलन (Brahmin Sammelan) की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम को लेकर बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि इस आयोजन से बीजेपी डर गई है और उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों के खिलाफ सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है. मायावती ने बुधवार को कहा कि बसपा प्रबुध्द सम्मेलनों का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर कर रही है लेकिन बीजेपी की अगुवाई वाली यूपी सरकार ने इन आयोजनों को रोकने के लिए नई शर्तें और पाबंदियां लगाना शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा, 'अब प्रदेश की भाजपा सरकार 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे' कहावत की तरह इन आयोजनों को रोकना चाहती है'.More Related News