Mask में नमी होने से फैल रहा Black Fungus, Expert ने बताए बचने के तरीके
Zee News
विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क पहनने में हो रही गलतियों के कारण ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं. बरसात में ऐसी गलतियां इन मामलों में और इजाफा कर सकतीं हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में संक्रमण और मौतों में तो बेतहाशा बढ़ोतरी हुई ही है. साथ ही नई बीमारियां भी कहर ढा रही हैं. म्यूकोर मायकोसिस (Mucormycosis) यानि कि ब्लैक फंगस (Black Fungus) के कारण कई लोग अपनी आंखें (Eyes) खो चुके हैं, तो कई जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी के मामले बढ़ते देख कई राज्य इसे महामारी घोषित कर चुके हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ब्लैक फंगस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के पीछे बड़ा कारण मास्क (Mask) में नमी (Moisture) का होना है. ब्लैक फंगस के पीछे मास्क में लगी गंदगी बड़ा कारण है, इसी कारण से इसके मामले बढ़ रहे हैं. हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.एस.लाल ने कहा है कि म्यूकोर मायकोसिस होने के पीछे लंबी अवधि तक इस्तेमाल किया गया मास्क भी हो सकता है. मास्क पर जमा होने वाली गंदगी के कणों से आंखों मे फंगस इन्फेक्शन होने की संभावना बनी रहती है. साथ ही मास्क में नमी होने पर भी इस तरह का इन्फेक्शन हो सकता है.More Related News