Maruti Suzuki Stock: निवेशक हुए गदगद... आज ₹12,724 पर पहुंचा ये स्टॉक, रच दिया कीर्तिमान!
AajTak
मार्च महीने के दौरान अब तक इस स्टॉक में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं जनवरी से मार्च तक मारुति सुजुकी के शेयर में 23 प्रतिशत की तेजी आई है.
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में कार बनाने वाली कंपनी ने आज नया कीर्तिमान रच दिया. कार बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 27 मार्च यानी आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. बुधवार को यह स्टॉक तेजी से उछलकर ₹12,724 प्रति शेयर पर आ गया, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है.
Maruti Suzuki का मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी ग्रोथ हुई और यह 4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. मार्च महीने के दौरान अब तक इस स्टॉक में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं जनवरी से मार्च तक मारुति सुजुकी के शेयर में 23 प्रतिशत की तेजी आई है. अप्रैल से जून 2020 तिमाही के बाद कंपनी के लिए यह सबसे अच्छी तिमाही है.
क्या है स्टॉक का टेक्निकल एनालिसिस बुधवार को मारुति सुजुकी के शेयर 2.53% चढ़कर 12,560 रुपये पर बंद हुए. एक महीने में इस स्टॉक ने 12.62% रिटर्न दिया है. एक साल में 53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्टॉक के टेक्निकल स्तर को देखें तो अभी ये मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. Maruti Suzuki का RSI 76 पर है. 70 से ज्यादा आरएसआई होने पर स्टॉक ओवरबॉट माना जाता है.
कभी 173 रुपये पर थे मारुति सुजुकी के शेयर कार बनाने वाली कंपनी के शेयर 11 जुलाई साल 2003 में 173 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो अब 12,560 रुपये पर पहुंच गए हैं. 20 साल से ज्यादा वक्त में इस स्टॉक ने निवेशकों को 7,145 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अभी ये स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है.
दिसंबर तिमाही में 33 प्रतिशत का मुनाफा देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 33.27 प्रतिशत बढ़कर 3,206.8 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 2,406.1 करोड़ रुपये था. वहीं इस तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 14.56 प्रतिशत बढ़कर 33,512.8 करोड़ रुपये था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.