Maruti-Hyundai नहीं, अगस्त में इन कंपनियों की बिक्री 4 गुना तक बढ़ी
AajTak
बिक्री के लिहाज से सभी ऑटो कंपनियों के लिए अगस्त का महीना बेहतर रहा. लेकिन कुछ ऑटो कंपनियों ने शानदार ग्रोथ का आंकड़ा पेश किया है. स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने बुधवार को कहा कि अगस्त 2021 में उसकी बिक्री लगभग चार गुना होकर 3,829 यूनिट्स रही.
बिक्री के लिहाज से सभी ऑटो कंपनियों के लिए अगस्त का महीना बेहतर रहा. लेकिन कुछ ऑटो कंपनियों ने शानदार ग्रोथ का आंकड़ा पेश किया है. स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने बुधवार को कहा कि अगस्त 2021 में उसकी बिक्री लगभग चार गुना होकर 3,829 यूनिट्स रही. स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में अगस्त-2020 में 1,003 यूनिट्स गाड़ियां बेची थीं. कंपनी ने बताया कि नई SUV कुशाक (Skoda Kushaq) की अच्छी मांग देखने को मिली. इसके अलावा ऑक्टेविया और रैपिड जैसे दूसरे मॉडलों की बिक्री भी बढ़ी है. वहीं निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने कहा कि अगस्त 2021 में उसके दो ब्रांडों निसान और डैटसन की थोक बिक्री लगभग चार गुना बढ़कर 3,209 यूनिट्स हो गई. निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 810 यूनिट्स की थोक बिक्री की थी.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.