Mangalore: बिल्ली को बचाने के लिए हैरतअंगेज Rescue Operation, हैरान कर देगी ये कहानी
Zee News
गांव में साधन नहीं थे इसलिये रजनी ने तय किया कि वो खुद कुंए में उतरेगी. रजनी की कमर में दोहरी रस्सी का फंदा बना कर डाली गया. ये काफी जोखिम भरा काम था पर फिर भी हौसले के साथ रजनी कुंए में उतर गईं.
बेंगलुरू: किसी इंसान की जान बचाने के लिये खुद की जान को जोखिम में डालने वाले कई लोगों को आपने देखा होगा. पर क्या कोई एक छोटी सी बिल्ली को बचाने के लिये भी अपनी जान को दांव पर लगा सकता है वो भी तब जबकि रेस्क्यू करने वाली खुद एक महिला हो. तो इसका जवाब भी आपको देते चलें कि हां ये सच है और ऐसा हो भी चुका है. दरअसल ये हैरतअंगेज मामला कर्नाटक (Karnataka) के मैंगलोर (Mangalore) जिले के बल्ललबाग गांव में सामने आया जहां रजनी शेट्टी (Rajni Shetty) नाम की महिला बिल्ली के बच्चे को बचाने के लिये 40 फीट गहरे कुएं में उतर गईं.More Related News