
Man vs Wild: इंडिया आ रहे बेयर ग्रिल्स, खतरनाक एडवेंचर्स करते दिखेंगे प्रियंका चोपड़ा- विराट कोहली
AajTak
हाल ही में बेयर ग्रिल्स ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया- प्रियंका नंबर वन सेलिब्रिटी हैं. विराट कोहली भी नजर आ सकते हैं. दोनों ही इंस्पीरेशनल फिगर्स हैं. दुनिया इन्हें प्यार करती है. इनकी कहानी, जर्नी और लाइफ के बारे में लोग जानना चाहेंगे. अगर दोनों में से कोई भी शो में आता है तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात होगी.
एडवेंचर शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा है. और अब ये अपने नए एपिसोड्स के साथ टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है. कहा जा रहा है कि इस बार प्रियंका चोपड़ा या फिर विराट कोहली, जंगल की सैर करते नजर आने वाले हैं. आप लोगों को रजनीकांत, अक्षय कुमार, विक्की कौशल और रणवीर सिंह समेत पीएम मोदी का एपिसोड तो याद ही होगा. इंडियन फैन्स शो में इंडियन सेलेब्स को देखकर काफी खुश हो गए थे. ऐसे में प्रियंका या फिर विराट अगर शो में नजर आते हैं तो ऑडियन्स के लिए इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी.
बेयर ग्रिल ने कही ये बात हाल ही में बेयर ग्रिल्स ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया- प्रियंका नंबर वन सेलिब्रिटी हैं. विराट कोहली भी नजर आ सकते हैं. दोनों ही इंस्पीरेशनल फिगर्स हैं. दुनिया इन्हें प्यार करती है. इनकी कहानी, जर्नी और लाइफ के बारे में लोग जानना चाहेंगे. अगर दोनों में से कोई भी शो में आता है तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात होगी. बेयर ने बताया कि वह आने वाले महीनों में इंडिया आएंगे और शो शूट करेंगे. प्रियंका या विराट, दोनों में से कौन होगा, इसके बारे में अभी बेयर ने नहीं बताया है.
बेयर को इंडिया बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि जब-जब इंडिया आता हूं, मुझे बहुत प्यार मिलता है. इंडिया के साथ जो मेरा कनेक्शन है, वह अद्भुत है. पीएम मोदी हों या रणवीर सिंह, सभी के साथ मेरा बॉन्ड अच्छा रहा है. काफी खूबसूरत.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा आजकल अपनी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. हाल ही में इनकी वेब सीरीज 'सिटाडेल' रिलीज हुई है जो कि नेकफ्लिक्स पर टेलिकास्ट हुई थी. इस वेब सीरीज को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. प्रियंका बॉलीवुड में कम अब हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा फोकस करने लगी हैं. करें बात विराट कोहली की तो क्रिकेटर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नजर आने वाले हैं जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.