Mamata Banerjee से मिलेंगे Rakesh Tikait, बातचीत से पहले सियासी अटकलें तेज
Zee News
बंगाल विधान सभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी के हौंसले बुलंद हैं. उनकी पार्टी टीएमसी पहले ही देशभर में अपने विस्तार का ऐलान कर चुकी है.
नई दिल्ली: छह महीने से दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले हैं. इस मुलाकात के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या ममता बनर्जी उत्तर भारत में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में हैं. किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुलाकात से पहले कहा कि हम खेती, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्थानीय किसानों की समस्याओं पर बातचीत करने के लिए बैठ रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह मुलाकात कोलकाता में शाम 3 बजे के करीब होनी है. बंगाल विधान सभा चुनाव के दौरान भी राकेश टिकैत ने बीजेपी के खिलाफ चुनावी रैली की थी.More Related News