Mamata Banerjee पर हमला या हुआ हादसा?, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Zee News
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले में पर्यवेक्षकों की टीम ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) से ठीक पहले प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के साथ नंदीग्राम (Nandigram) में एक हादसा हो गया था. इस हादसे में तृणमूल सुप्रीमो गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. टीएमसी के नेताओं ने इस हादसे का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा था. वहीं, इस मामले की जांच कर रही पर्यवेक्षकों की विशेष टीम ने शनिवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता दुर्घटनावश घायल हुई थीं. क्या कहती है रिपोर्ट? निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल पुलिस पर्यवेक्षक विवेद दुबे और अजय नायक ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी एक सड़क दुर्धटना में घायल हुई थीं. वे भारी सुरक्षा के बीच में थीं. पर्यवेक्षकों ने किसी तरह के हमले की आंशका को सिरे से खारिज कर दिया है.More Related News