Mamata Banerjee आज पहुंचेंगी दिल्ली, PM Modi के अलावा विपक्षी नेताओं से होगी मुलाकात
Zee News
बंगाल विधान सभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अब दिल्ली की सियासत पर फोकस कर रही हैं. इसी कड़ी में वह आज शाम 5 दिन के दौर पर दिल्ली आने वाली हैं, जहां विपक्ष के कई नेताओं Oopposition Leaders) से उनकी मुलाकात होगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज 5 दिन के दिल्ली दौर पर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक शाम को ममता राजधानी दिल्ली पहुंचेंगी, जहां बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हो सकती है. इसके अलावा वह दिल्ली में टीएमसी संसदीय बोर्ड की बैठक में भी हिस्सा लेने वाली हैं. अपने दिल्ली दौर पर ममता बनर्जी विपक्षी नेता सोनिया गांधी और शरद पवार से भी मुलाकात कर सकती हैं. उनके दौरे को मिशन 2024 से जोड़कर भी देखा जा रहा है क्योंकि पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से चेहरा कौन होगा, इस पर लगातार मंथन चल रहा है. इस कड़ी में शरद पवार समेत कई नेता बैठकें भी कर चुके हैं.More Related News