Mamata Baneree का सीबीआई के कोलकाता ऑफिस पर धरना, नाराज TMC समर्थकों ने राजभवन घेरा
Zee News
तृणमूल (TMC) के हजारों समर्थकों ने निजाम पैलेस को घेर लिया और वहां तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों और मीडिया कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद TMC कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) तृणमूल कांग्रेस के अपने चार नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सीबीआई के कोलकाता ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गईं. इस दौरान तृणमूल (TMC) के हजारों समर्थकों ने निजाम पैलेस को घेर लिया और वहां तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों और मीडिया कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद TMC कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया. West Bengal: A large number of TMC supporters staged a protest outside the CBI office after four party leaders were arrested by the agency. राजभवन के सामने प्रदर्शन सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने प्रदर्शन किया और राज्यपाल पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने राजभवन के गेट पर टीएमसी का झंडा फहराने की कोशिश की. दूसरी ओर, टीएमसी के एमपी अभिषेक बनर्जी ने सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि कोर्ट पर पूरा भरोसा है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?