Maharashtra Corona: बीड में 26 मार्च से कंप्लीट लॉकडाउन, लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
Zee News
कोरोना संक्रमण (Coronavirus) लगातार बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) की हालत ज्यादा चिंताजनक है. महाराष्ट्र के बीड में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.
मुंबई: देश के कई राज्यों में कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक मामले तेजी से बढ़े हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) की हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई है. यहां लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए सरकार लगातार सख्त कदम भी उठा रही है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के बीड में लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला लिया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को देखते हुए, महाराष्ट्र के बीड में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है. जिलाधिकारी की तरफ से आदेश जारी किया गया है, लॉकडाउन के दौरान मैरिज हॉल, होटल बंद रखे जाएंगे. सभी प्राइवटे ऑफिसों को भी बंद रखा जाएगा. किराना, दूध और मेडिकल सहित आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. जिले के सभी स्कूल, कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.More Related News