Maharashtra सरकार का यू-टर्न, वापस लिया Lockdown में ढील का फैसला; कही ये बात
Zee News
महाराष्ट्र सरकार ने अपने मंत्री का बयान वापस लेते हुए कहा कि अभी राज्य के गांवों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसलिए फिलहाल सभी 36 जिलों में कोरोना से बचाव के लिए लागू पाबंदियां अगले आदेश तक जारी रहेंगी.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने गुरुवार शाम स्पष्ट किया कि राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) संबंधी पाबंदी कहीं पर भी खत्म नहीं की गई है. इससे पहले, राज्य के मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने पाबंदियों में ढील की घोषणा की थी. सीएम ऑफिस ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पाबंदियों में ढील देने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इस बारे में अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने अपनी घोषणा के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए बाद में कहा कि पाबंदियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने को मंजूरी प्रदान कर दी गई है, लेकिन अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?