Maharashtra में बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रमोट होंगे 9th और 11th के स्टूडेंट्स, जारी हुआ आदेश
Zee News
महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने 9th और 11th के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रमोट करने का ऐलान किया है. अब सिर्फ 10th और 12th क्लास के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं होंगी, जिसका टाइमटेबल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रिकॉर्ड तोड़ते कोरोना (Coronavirus) के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. जिसके चलते राज्य सरकार ने अब 9th और 11th क्लास के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रमोट करने का ऐलान किया है. इससे पहले शनिवार को स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने क्लास 1 से क्लास 8वीं तक के सभी महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) के स्टूडेंट्स को बिना किसी एग्जाम के अगली क्लास में प्रमोट करने का ऐलान किया था. यानी अब सिर्फ 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित कराई जाएंगी, जिसका टाइमटेबल जल्द ही निर्णय के बाद घोषित कर दिया जाएगा.More Related News