Maharashtra में तैनात की जाएंगी ‘Oxygen Nurses’, जिनका काम होगा बर्बादी रोकना और इस्तेमाल पर नजर रखना
Zee News
ऑक्सीजन (Oxygen) की बढ़ती किल्लत के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने अस्पतालों में 'ऑक्सीजन नर्स' (Oxygen Nurse) की नियुक्ति का फैसला लिया है. 'ऑक्सीजन नर्स' का काम मरीजों में ऑक्सीजन के इस्तेमाल पर नजर रखना और उसकी बर्बादी रोकना होगा.
मुंबई: ऑक्सीजन (Oxygen) की बढ़ती किल्लत के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने अस्पतालों में 'ऑक्सीजन नर्स' (Oxygen Nurse) की नियुक्ति का फैसला लिया है. 'ऑक्सीजन नर्स' का काम मरीजों में ऑक्सीजन के इस्तेमाल पर नजर रखना और उसकी बर्बादी रोकना होगा. मौजूदा वक्त में नंदुरबार जिले (Nandurbar District) में यह व्यवस्था की गई है, लेकिन अब सरकार इसे पूरे राज्य में अमल में लाना चाहती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की स्वास्थ्य सचिव अर्चना पाटिल (Archana Patil) ने कहा कि जल्द ही सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों (Hospitals) में 'ऑक्सीजन नर्स' की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए गए हैं. पाटिल ने कहा कि ये नर्स हर 2-4 घंटे में देखेंगी कि मरीज को कितनी ऑक्सीजन की जरूरत है. उसी के अनुसार ऑक्सीजन का फ्लो कम या ज्यादा करेंगी.More Related News