Maharashtra में डराने लगी Corona की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 25,681 मरीज, 70 की मौत
Zee News
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड मरीज मिले हैं. तेजी से मरीजों के इस आंकड़े को देखते हुए राज्य सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है. साथ ही नियमों का पालन न करने पर जनता को वापस लॉकडाउन लगाने के संकेत भी दिए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार अब डराने लगी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में 25,681 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 70 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में सामने आए मामलों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. अब तक राज्य में कुल 24,22,021 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. इसमें से 21,89,965 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि कुल 53,208 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अभी 1,77,560 मरीजों का इलाज चल रहा है. हालांकि अच्छी बात है कि रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है. शुक्रवार को भी विभिन्न अस्पतालों से 14,400 लोगों को छुट्टी दे दी गई.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?