Maharashtra में जून से चौबीसों घंटे हो सकता है Corona Vaccination, सीएम Uddhav Thackeray ने दिये संकेत
Zee News
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बच्चों के डॉक्टर्स (Paediatricians) से अहम चर्चा की है. सीएम ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) कई बार कह चुके हैं कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी हो रही है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रदेश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर अहम बयान दिया है. सीएम ठाकरे ने कहा, 'राज्य में वैक्सीन की किल्लत और आपूर्ति की रफ्तार की वजह से सरकार ने 18 साल की उम्र से 44 साल तक के एज ग्रुप वालों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान रोक दिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जून में वैक्सीन की आपूर्ति में तेजी आएगी तब प्रदेश में चौबीसों घंटे टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से चलाया जाएगा. गौरतलब है कि आज मुंबई में सभी वैक्सीन केंद्र बंद रहे. बीएमसी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी. महाराष्ट्र सरकार लगातार सूबे में टीकों की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही है.More Related News