Maharashtra में क्यों इतनी तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस? Raj Thackeray बोले- इसके लिए प्रवासी मजदूर जिम्मेदार
Zee News
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) के प्रकोप के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने प्रवासी मजदूरों को जिम्मेदार ठहराया है.
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) अक्सर अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में रहते हैं और एक बार फिर उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर ऐसा ही बयान दिया है. राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के लिए जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ डिजिटल संवाद के बाद राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा, 'महाराष्ट्र भारत में सबसे ज्यादा इंडस्ट्री वाला राज्य हैं, जो अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रमिकों को आकर्षित करता है. जिन स्थानों से ये श्रमिक आए हैं, वहां पर्याप्त जांच सुविधाएं नहीं हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी मैंने सुझाव दिया था कि जो प्रवासी अपने राज्य लौटे हैं, उनकी जांच कराई जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.'More Related News