Maharashtra में कोरोना के बढ़ते मामलों पर Bombay High Court सख्त, सरकार से बच्चों के इलाज का पूछा प्लान
Zee News
बंबई हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों पर सरकार से जवाब-तलब किया है.
मुंबई: बंबई हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों पर सरकार से जवाब-तलब किया है. हाई कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वह बच्चों (Children) को कोरोना से बचाने की योजना से उसे अवगत कराए. बंबई हाई कोर्ट (Bombay High Court) के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जी एस कुलकर्णी की पीठ ने बुधवार को कोरोना (Coronavirus) के मामलों पर सुनवाई की. अदालत ने कहा, 'जैसा कि विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि महामारी की तीसरी लहर भी आ सकती है जो बच्चों के लिए सर्वाधिक खतरनाक हो सकती है, उसे ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को पहले से ही कदम उठाने चाहिए और राज्य की स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करना चाहिए.'More Related News