Maharashtra में आ रहे हैं कोरोना के रिकॉर्ड केस, फिर भी नहीं है लोगों में डर; देखें कैसे हैं हालात
Zee News
मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus in Mumbai) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2877 मरीज सामने आए. इसके बावजूद दादर सब्जी मंडी (Dadar Vegetable Market) में भारी भीड़ देखी गई.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार ने इसे कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत बताया है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में गुरुवार (18 मार्च) को पिछले 24 घंटे में 25833 नए मामले सामने आए, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में डर और संक्रमण रोकने को लेकर चिंता नहीं है. लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. Mumbai: Huge crowd seen at Dadar vegetable market, amid rising COVID19 cases in the State मुंबई में भी कोरोना वायरस (Coronavirus in Mumbai) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 2877 मरीज सामने आए. मुंबई में बढ़ते कोविड-19 (Covid-19) मामलों के बीच दादर सब्जी मंडी (Dadar Vegetable Market) में भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?