Maharashtra में अभी और रहेगी सख्ती, लागू कड़े प्रतिबंध 15 दिन के लिए बढ़ाए गए
Zee News
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) की गति पर ब्रेक लगाने के लिए कड़े प्रतिबंध लागू हैं, अब इन्हें 15 दिन के लिए और बढ़ाया गया है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने 18-45 वर्ष की उम्र के लोगों का वैक्सिनेशन मुफ्त करने का फैसला लिया है.
मुंबई: महाराष्ट्र में लागू कड़े प्रतिबंध 15 दिन के लिए और बढ़ाए गए हैं. पहले एक मई तक कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे जो अब 15 मई तक लागू रहेंगे. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में 18-45 वर्ष की उम्र के लोगों का वैक्सिनेशन मुफ्त होगा. महाराष्ट्र में 18-45 की आयु के करीब 5.71 करोड़ लोग हैं. इनके लिए करीब 12 करोड़ डोज की जरूरत होगी. इसके लिए राज्य सरकार को करीब 7500 करोड़ खर्च करने होंगे. 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सिनेशन पहले ही मुफ्त हो रहा है.More Related News