Maharashtra: कोरोना का कहर, 60 हजार के करीब नए केस, 278 मरीजों की मौत
Zee News
महाराष्ट्र हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 35,78,160 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 29,05,721 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है. बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 58,952 नये मामले सामने आये हैं. 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई. बता दें कि Covid-19 के मामले काफी तेजी से बढ़ने और चिंताजनक हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार रात आठ बजे से 15 दिनों के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की एक दिन पहले (मंगलवार) ही घोषणा की है. एक मई सुबह सात बजे तक महाराष्ट्र में कर्फ्यू (Curfew) रहेगा. महाराष्ट्र में 11 अप्रैल को संक्रमण के 63,294 मामले सामने आये थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.More Related News