Maharashtra के बाढ़ पीड़ितों की मदद करे केंद्र सरकार, Sanjay Raut ने की ये अपील
Zee News
महाराष्ट्र (Maharashtra) में बाढ़ का खतरा बढ़ता ही जा रहा है और कोल्हापुर, सांगली, सतारा, पुणे जैसे जिलों में कुल 875 गांव मूसलाधार बारिश से प्रभावित हुए हैं. इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य की टीमें मौके पर तैनात हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई जिले भीषण बाढ़ (Flood) की चपेट में आ गए और यह खतरा लगातार गहराता जा रहा है. सतारा और रायगढ़ में 36 और शव मिलने के बाद बाढ़ और भूस्खलन से हुए हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 तक जा पहुंच है, जबकि 64 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने केंद्र सरकार से राज्य को मदद देने की अपील की है. संजय राउत ने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर से बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही है लेकिन केंद्र सरकार को भी महाराष्ट्र की की मदद करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बड़े-बड़े लोगों को बाढ़ में लोगों मदद करनी चाहिए, जब कोई छोटी घटना होती है तो वो बोलते हैं मगर इस विपदा की घड़ी में उनको पीड़ितों की मदद करनी चाहिए.More Related News