Maharashtra: उद्धव सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी, Kirit Somaiya ने लगाया रेमडेसिविर इंजेक्शनों में घोटाले का आरोप
Zee News
महाराष्ट्र बीजेपी ने उद्धव सरकार पर रेमडेसिवर इंजेक्शनों में घोटाले का आरोप लगाया है. पार्टी ने इस बारे में महाराष्ट्र लोकायुक्त को शिकायत सौंपी है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) बीजेपी ने उद्धव सरकार पर रेमडेसिविर इंजेक्शन के घोटाले का आरोप लगाया है. पार्टी नेता किरीट सोमैया ने इस अनियमितता पर लोकायुक्त को शिकायत की है. किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने कहा, 'महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का कोविड घोटाला सामने आया है. रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन को मीरा भायंदर की नगरपालिका और Hafkine Institute 665 रुपये में खरीदते हैं. वहीं महाराष्ट्र हेल्थ डिपार्टमेंट उसी इंजेक्शन को 1311 और BMC 1568 रूपये में खरीदते हैं. आखिर एक इंजेक्शन करीब तीन गुना कीमत बढ़ाकर क्यों खरीदा जाता है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?