Madya Pradesh: किसान की चमकी किस्मत, 2 साल में छठवीं बार मिला हीरा
Zee News
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना में किसान को 6.47 कैरेट का हीरा मिला है. दो साल में छठवीं बार किसान की किस्मत चमकी है. अब इस हीरे की सरकार नीलामी करेगी.
पन्ना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले में एक किसान की किस्मत चमक गई. किसान को बार-बार हीरे मिल रहे हैं. किसान ने ये जमीन सरकार से पट्टे पर ली थी. जमीन में खुदाई के दौरान हाई क्वालिटी वाला 6.47 कैरेट का हीरा मिला है. इस किसान को पिछले 2 वर्षों में खुदाई में 6ठवीं बार हीरा मिला है. पन्ना के प्रभारी हीरा अधिकारी नूतन जैन ने बताया कि जरुआपुर गांव में शुक्रवार को प्रकाश मजूमदार को यह हीरा मिला. उन्होंने कहा कि 6.47 कैरेट के इस हीरे को आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा और कीमत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार तय की जाएगी. किसान मजूमदार ने कहा कि नीलामी से प्राप्त राशि को वह खनन में लगे अपने चार भागीदारों के साथ शेयर करेंगे.More Related News