Madhya Pradesh: प्राइमरी टीचर के घर छापेमारी के बाद मिली 5 करोड़ रुपये की संपत्ति, 4 शहरों में घर और जमीन
Zee News
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बैतूल में प्राइमरी स्कूल के टीचर के घर छापेमारी में 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है. टीचर के घर से भोपाल में डुप्लेक्स, समर्दा में एक प्लॉट, पिपलानी में 1 एकड़ जमीन, छिंदवाड़ा में 6 एकड़ जमीन, बैतूल में 8 आवासीय प्लॉट, 6 दुकानें और बगडोना में 25 एकड़ जमीन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक प्राइमरी टीचर के दो ठिकानों पर आज (बुधवार) लोकायुक्त (Lokayukta) की छापेमारी में 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है. टीम ने टीचर के बागडोना स्थित घर से एक लाख रुपये नगद बरामद किए हैं, जबकि एक बैंक लॉकर की जानकारी भी मिली है. लोकायुक्त ने टीचर के घर से करीब 25 संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं. टीचर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत लोकायुक्त भोपाल पुलिस को मिली थी, जिसके बाद बैतूल और भोपाल स्थित ठिकानों पर कार्रवाई (Lokayukta Raid) की गई. बैतूल के बगडोना में टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सोहिल शर्मा के मुताबिक अक्टूबर 1998 में प्राइमरी शिक्षक के तौर पर नियुक्त हुए पंकज श्रीवास्तव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने की शिकायत मिलने के बाद उनके पिता और पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद सुबह बैतूल के बगडोना स्थित निवास और भोपाल के मिनाल रेजीडेंसी में छापेमारी की गई.More Related News