Madhya Pradesh: नाबालिग लड़के को लगा दी कोरोना वैक्सीन, चक्कर आने के बाद मुंह से निकला झाग
Zee News
आधार कार्ड के हिसाब से वैक्सीन लगवाने वाले लड़के की उम्र 16 साल है. जब उसे वैक्सीन लगाई गई तो अचानक उसे चक्कर आने लगे, फिर मुंह से झाग निकला. ये देख डॉक्टर भी घबरा गए और तुरंत उसे ग्वालियर रेफर कर दिया.
मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले की अंबाह तहसील के बाग का पुरा इलाके में 16 वर्षीय एक लड़के को कथित तौर पर कोविड-19 रोधी टीका (Corona Vaccine) लगाया गया, जिसके बाद उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया. घटना के एक दिन बाद रविवार को अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस संबंध में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चलेगा कि नाबालिग किशोर को कैसे टीका लगाया गया? सूत्रों ने बताया कि कमलेश कुशवाहा के बेटे पिल्लू को शनिवार को मुरैना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर एक टीकाकरण केंद्र में यह टीका लगाया गया, जिसके बाद उसे चक्कर आने लगे और उसके मुंह से झाग आना शुरू हो गया.More Related News