![Luv Ranjan Wedding: Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor पहुंचे आगरा, ये बॉलीवुड सेलेब्स करेंगे शादी में धमाल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/collage-1200_3_4-sixteen_nine.jpg)
Luv Ranjan Wedding: Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor पहुंचे आगरा, ये बॉलीवुड सेलेब्स करेंगे शादी में धमाल
AajTak
लव रंजन बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर हैं, जिन्हें अकसर ही अपनी फिल्मों में न्यू कमर्स को मौका देते देखा जाता है. लव और अलीशा काफी टाइम से रिश्ते में थे. पर वेडिंग सीजन में इन्होंने भी अपना घर बसाने का प्लान बनाया और घरवालों की मर्जी से शादी की तारीख भी पक्की कर ली.
वेडिंग सीजन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं. इस लिस्ट में अब डायरेक्टर लव रंजन का नाम भी शामिल होने वाला है. बधाई दीजिये, फिल्म मेकर लव रंजन अपनी लव स्टोरी में एक कदम आगे बढ़ने जा रहे हैं. लव रंजन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलीशा वैद के साथ शादी करने के लिये तैयार हैं. बस कुछ समय का इंतजार. इसके बाद लव-आलीशा एक हो जायेंगे.
More Related News