Lucknow Girl Case: कैब ड्राइवर से घूस लेने के आरोप में भिड़ गए इंस्पेक्टर और दारोगा, एक दूसरे पर लगा रहे इल्जाम
Zee News
चौकी इंचार्ज हरेंद्र यादव के उल्टा इंस्पेक्टर पर ही पलटवार कर दिया है. उनका कहना है कि घटनास्थल उनके चौकी इलाके में ही आता है. इसलिए वह कैब ड्राइवर सआदत अली और लड़की प्रियदर्शिनी यादव को कोतवाली लाए थे...
लखनऊ: लखनऊ में कैब ड्राइवर को थप्पड़ जड़ने वाली लड़की के मामले में एक नया मोड़ आया है. पता चला है कि कृष्णानगर कोतवाली के दो पुलिस अफसर एक दूसरे से ही लड़ पड़े हैं. दोनों पर ही कैब ड्राइवर से घूस लेने का आरोप लगा है. थाने के प्रभारी महेश दुबे का कहना है कि भोलाखेड़ा के चौकी इंजार्ज ने कैब छुड़वाने के लिए ड्राइवर से पैसे लिए. लेकिन वहीं, चौकी इंचार्ज यह कह रहे हैं कि महेश दुबे ने घूसखोरी का काम किया है और खुद को बचाने के लिए उन्हें फंसा रहे हैं. हालांकि, इसकी रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी जा चुकी है.More Related News