
LSD 2 Teaser: स्कैंडल, रियलिटी शो और शॉकिंग सीन्स के साथ 14 साल बाद आ रहा है सीक्वल
AajTak
'LSD 2' का प्लॉट उस रियलिटी पर फोकस कर रहा है, जो कैमरे के लिए तैयार की जा रही है, यानी रियलिटी शोज. टीजर में एक ट्रांसजेंडर किरदार है जो रियलिटी शो का हिस्सा है. और ये रियलिटी शो देखकर आपको 'बिग बॉस' जैसे तमाम शोज याद आ जाएंगे.
दिबाकर बैनर्जी ने फिर वही काम कर दिया है जो उन्होंने 2010 में किया था. जब उनकी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' (LSD) थिएटर्स में पहुंची थी, तो देखने वालों का रिएक्शन, मुंह खुला रह जाने से लेकर पसीने छूट जाने तक के स्केल पर काफी अलग-अलग था.
कोई फिल्म के बोल्ड सीन्स को देखकर शॉक था, तो कोई भयानक घटनाओं के पीछे वाले दिमागों की भयानक सोच पर्दे पर देखकर हैरान था. मगर एक बात तय थी कि ये फिल्म देखने वालों के दिमाग पर तगड़ी छाप छोड़ गई थी. 14 साल बाद दिबाकर 'लव सेक्स धोखा 2' (LSD 2) लेकर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर आ गया है और इसमें दिबाकर अपनी ऑडियंस से पूरा वादा कर रहे हैं कि 'शॉक फैक्टर' के मामले में वो इस बार भी नहीं चूकने वाले.
इस बार छुपा नहीं, खुला हुआ कैमरा 'LSD' का प्लॉट दिबाकर को उस दौर में भयानक तेजी से सामने आ रहे MMS स्कैंडल्स से सूझा था. उन्होंने फिल्म में उन कैमरों की नजर से रियलिटी में फंसते पेंच दिखाए थे, जो छुपकर लोगों की जिंदगियों पर नजर रख रहे हैं. चाहे CCTV हों या स्टिंग ऑपरेशन वाले जासूसी कैमरे.
'LSD 2' का प्लॉट उस रियलिटी पर फोकस कर रहा है, जो कैमरे के लिए तैयार की जा रही है, यानी रियलिटी शोज. टीजर में एक ट्रांसजेंडर किरदार है जो रियलिटी शो का हिस्सा है. और ये रियलिटी शो देखकर आपको 'बिग बॉस' जैसे तमाम शोज याद आ जाएंगे.
ट्रांसजेंडर किरदार की मां इस रियलिटी शो में दिखती है और अपने बच्चे की सेक्सुअलिटी को, उसके पिता की मौत की वजह बताती है. फ्रस्ट्रेशन में ये किरदार अपनी मां के साथ ही हिंसक दिखता है और इस दौर के सोशल मीडिया ट्रायल की तरह तुरंत एक इन्फ्लुएंसर उसके इस बर्ताव के पीछे असली वजह उसकी 'छिपी हुई मर्दानगी' को बता दे रहा है.
प्लॉट को रियल बनाने के लिए जहां चर्चित सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद भी नजर आती हैं, वहीं तुषार कपूर और अनु मलिक रियलिटी शो के जज के रोल में हैं. कहानी में एक लड़के का किरदार है जो सोशल मीडिया स्कैंडल में फंसता नजर आ रहा है, जिसमें उसकी सेक्सुअलिटी का मजाक बन रहा है. कहानी के किरदारों में से एक के साथ, गैंग रेप जैसी दिल दहला देने वाली घटना का सीन है. यहां देखिए 'लव सेक्स धोखा 2' का टीजर:

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.