London में एक Afghanistan Cricketer की हत्या, मरते वक्त ज़ुबान पर रहा बस एक सवाल
Zee News
18 साल के हज़रत वली मंगलवार को ट्विकेनहम के मैदान पर खेल रहे थे तभी अचानक किसी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद उनका तेज़ी से खून बहने लगा.
नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) के कब्ज़े के बाद अफ़गानिस्तान (Afghanistan) में कई चीज़ों पर पाबंदियां लग चुकी है. अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम (Aghanistan Cricket Team) भी अपने मुस्तक़बिल को लेकर फिक्रमंद है और उनके खिलाड़ियों को काफ़ी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है. हालही में अफ़गानिस्तान क्रिकेट से जुड़ा मामला सामने आया है जो कि काफ़ी दिल दुखा देने वाला है. अफ़गानिस्तान से लंदन पहुंचे एक क्रिकेटर की हत्या कर दी गई है. उनकी हत्या ग्राउंड के बीच बड़ी बेरहमी से की गई है.
18 साल के हज़रत वली (Hazrat Wali) मंगलवार को ट्विकेनहम के मैदान पर खेल रहे थे तभी अचानक किसी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद उनका तेज़ी से खून बहने लगा. वहां पर मौजूग अध्यापक ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन हजरत ने दम तोड़ दिया. खुदा के पास जाने से पहले हज़रत की ज़ुबान पर सिर्फ़ एक सवाल था कि उन्हें क्यों और किसने मारा?