
Lockupp के शॉकिंग खुलासे: किसी ने मां की दोस्त संग बनाया रिलेशन, किसी को कराना पड़ा अबॉर्शन
AajTak
Kangana Ranaut Show Lockupp: कंटेस्टेंट्स अपनी निजी जीवन से जुड़े किस्से शेयर करते हैं और भावुक हो जाते हैं. कई कंटेस्टेंट्स ने तो एक से बढ़कर एक शॉकिंग किस्से शेयर किए हैं और फैंस को सरप्राइज कर दिया. आइये जानते हैं अब तक शो में किन कंटेस्टेंट्स ने अपने बयानों से कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी. कई बार तो फैंस समेत शो की होस्ट कंगना भी भावुक हो गईं और अपने आंसू रोक नहीं पाईं.
Kangana Ranaut Show Lockupp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉकअप (Lockupp) फैंस को हर दिन चकित करता रहता है. शो ने जबरदस्त सक्सेस हासिल कर ली है. शो की शुरुआत से पहले इसके लेकर काफी कशमकश थीं कि क्या ये शो पहले सीजन में अपना कमाल दिखा पाएगा या नहीं. लेकिन शो ने फैंस का भरोसा जीता है. कंगना के लॉकअप को लोग पसंद कर रहे हैं. शो में नामी कंटेस्टेंट्स भी आ रहे हैं. ये कंटेस्टेंट्स अपनी निजी जीवन से जुड़े किस्से शेयर करते हैं और भावुक हो जाते हैं. कई कंटेस्टेंट्स ने तो एक से बढ़कर एक शॉकिंग किस्से शेयर किए हैं और फैंस को सरप्राइज कर दिया. आइये जानते हैं अब तक शो में किन कंटेस्टेंट्स ने अपने बयानों से कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी. कई बार तो फैंस समेत शो की होस्ट कंगना भी भावुक हो गईं और अपने आंसू रोक नहीं पाईं.
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)- शो में मुनव्वर फारूकी जब आए तो सभी की नजर उनपर थी. पहले दिन तो कंगना संग उनकी हल्की-फुल्की बहस भी देखने को मिली थी. शो में वे फिलहाल 'बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा संग अपनी प्यार की पींगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन एक्टर ने सभी को तब शॉक्ड कर दिया जब उन्होंने सभी से अपनी सीक्रेट मैरिज के बारे में बताया. उन्होंने ये भी बताया कि इस शादी से उनका एक बेटा भी है. उसके लिए वे शो में आए हैं.
Lock Upp में Saisha Shinde-Mandana Karimi का Lip Kiss, बयां किया हाल-ए-दिल
मंदाना करीमी (Mandana Karimi)- मंदाना करीमी ने सभी को तब शॉक कर दिया जब उन्होंने बताया कि एक समय उनका एक पॉपुलर डायरेक्टर के साथ अफेयर था. दोनों की रिलेशनशिप बढ़ते वक्त के साथ और मजबूत होने लगी. इस वजह से दोनों ने एक साथ सेटल होने का निर्णय लिया. लेकिन दोनों ने इसे हमेशा एक सीक्रेट रखा. मंदाना चाहती थीं कि पहले उनका अपने पुराने पार्टनर संग अफेयर हो जाए इसके बाद वे उस डायरेक्टर से शादी कर लेतीं. लेकिन बीच में ही वे प्रेग्नेंट हो गईं. मगर वो डायरेक्टर पीछे हट गया. एक्ट्रेस को उस दुविधा में अपना एबॉर्शन कराना पड़ा. ईरानी एक्ट्रेस की ये कहानी सुन कंगना की आंखें भर आईं और वे रोने लगीं.
करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra)- अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए करणवीर बोहरा ने बताया कि वे साल 2015 से कर्ज में हैं. वे अकेले अपने दम पर उस कर्ज से मुक्ति पाने में लगे हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 7 साल से वे अपने करियर में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. पैसे ना लौटा पाने की स्थिति में उनके खिलाफ 3-4 केस भी दर्ज हैं.
Lock Upp: डायेक्टर संग रिश्ता, फिर हुईं प्रेग्नेंट, मंदाना करीमी का राज सुनकर रो पड़ीं कंगना

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.