Lockdown in Delhi: प्रवासी मजदूर फिर हुए पलायन को मजबूर, Kejriwal ने हाथ जोड़कर की थी ना जाने की अपील
Zee News
दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) का पलायन शुरू हो गया है और मजदूर किसी तरह अपने घर जाना चाहते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) का पलायन एक बार फिर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील बेअसर हो रही है और रेलवे स्टेशन के अलावा बस स्टैंड्स पर मजदूरों की भारी भीड़ देखी जा रही है. प्रवासी मजदूरों को डर है कि लॉकडाउन (Lockdown) का समय पहले की तरह ही इस बार भी बढ़ सकता है, इसलिए वो अपना पूरा सामान लेकर घर लौट रहे हैं. मजदूरों को भरोसा नहीं है कि एक सप्ताह बाद दिल्ली में सब कुछ सामान्य हो जाएगा, सबको लॉकडाउन के लंबा चलने का डर सता रहा है.More Related News