Lockdown में और छूट देने की घोषणा कर सकती है सरकार, सीएम Arvind Kejriwal की ब्रीफिंग में हो सकता है ऐलान
Zee News
Delhi Lockdown latest news: दिल्ली सरकार के अधिकारी के मुताबिक कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने पर 7 जून से बाजार खोलने और अन्य गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है. गौरतलब है कि दिल्ली में हालात बिगड़ने पर 19 अप्रैल को लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया था.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) कोविड-19 (Covid-19) के मामले कम होने के मद्देनजर अगले हफ्ते से लॉकडाउन (Lockdown) में और छूट देने की घोषणा कर सकते हैं. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. सीएम केजरीवाल आज एक महत्वपूर्ण प्रेस ब्रीफिंग कर सकते हैं. इसी दौरान मुख्यमंत्री दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) की संभावित तीसरी लहर (Third Wave) से निपटने के कदमों की घोषणा करने की भी संभावना है. एक अधिकारी ने बताया कि सरकार कोविड-19 की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने पर सात जून से बाजार खोलने और अन्य गतिविधियों की अनुमति दे सकती है. पिछले हफ्ते सरकार ने दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करते हुए विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों की अनुमति दी थी. दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) 19 अप्रैल को लगाया गया था.More Related News