Lock Upp: Azma Fallah पर हाथ उठाने पर Zeeshan Khan की सफाई, बोले- मेरे घरवालों के बारे में गंदी बातें कीं
AajTak
जीशान खान ने इंटरव्यू में बताया कि अजमा फल्लाह ने उनके पेरेंट्स और गर्लफ्रेंड रेहाना मल्होत्रा पर गंदे कॉमेंट्स पास किए थे. हालांकि, वे कहते हैं अगर मुझे दोबारा मौका मिलेगा तो मैं फिर से इस शो का हिस्सा बनना चाहूंगा.
Lock Upp: कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में इस शो से जीशान खान (Zeeshan Khan) एविक्ट हो गए. दरअसल, एक्टर ने अजमा फल्लाह पर हाथ उठाया था, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया. अब जीशान खान ने इंटरव्यू पर अपनी इस हरकत के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर मेरी जगह कोई भी होता तो वह भी यही करता. जीशान खान अपने फिजिकल गुस्से के लिए रियलिटी शोज में जाने जाते रहे हैं. 'लॉक अप' से पहले जीशान खान 'बिग बॉस ओटीटी' से भी कंटेस्टेंट पर हाथ उठाने के चलते एविक्ट हुए थे.
जीशान ने किया रिएक्ट जीशान खान ने इंटरव्यू में बताया कि अजमा फल्लाह ने उनके पेरेंट्स और गर्लफ्रेंड रेहाना मल्होत्रा पर गंदे कॉमेंट्स पास किए थे. हालांकि, अगर मुझे दोबारा मौका मिलेगा तो मैं फिर से इस शो का हिस्सा बनना चाहूंगा. मिड-डे संग बातचीत में जीशान खान ने कहा कि अगर आपको अपनी गर्लफ्रेंड, अपने मां-बाप या बहन या किसी के भी बारे में इतनी गंदी बातें कही जाएं कि वह सो रहे हैं किसी और के साथ काम देने के लिए तो अगर इतनी सारी चीजें कही जाती हैं तो आप क्या करोगे. मैं भी एक इंसान हूं.
अपनी ऑनस्क्रीन मां को डेट कर रहे जीशान खान! कुमकुम भाग्य में साथ किया काम
जीशान खान आगे कहते हैं कि मैं एक एंजल नहीं हूं जो हर टाइम परफेक्ट हो सके. मैं रोबोट नहीं हूं. मैं एक इंसान हूं. मैं गलती करता हूं और माफी भी मांगता हूं. मैंने अपनी सजा भी पूरी की, क्योंकि मैं जानता था कि मैं गलत था. बहुत आसान बात है, अगर आप मेरी जगह होते तो आपको इसके बारे में 4-5 दफा सुनाया जाता. और छठी बारी में आप भी यही करते जो मैंने किया. मैं पिछले दो हफ्तों से यह सब सुन रहा था. जिन लोगों को अपने गेम में भरोसा नहीं होता, वही ये चीजें कहते हैं.
11 साल बड़ी एक्ट्रेस संग रिलेशन में बिग बॉस फेम जीशान खान, बन चुकी हैं एक्टर की ऑनस्क्रीन मां
जीशान खान ने आखिर में कहा कि मैंने गेम के लिए लड़ाई नहीं की. मैंने अपने परिवार के लिए की, क्योंकि उनके बारे में गलत और गंदा कहा जा रहा था. मैं माफी मांगता हूं जो भी मैंने किया. लेकिन इंसान का रिएक्शन आता है, जिसे आप दो हफ्तों से झेल रहे हों. आप शायद एक दिन भी इसे नहीं झेल पाते. मैंने तो फिर भी दो हफ्ते झेला. उसके बाद मेरा रिएक्शन आया.