
Lock Upp: जेलर Karan Kundrra ने खोया आपा, गुस्से में कंटेस्टेंट्स को दी गाली
AajTak
करण कुंद्रा गेम खेल रहे कंटेस्टेंट्स को गाइड करते दिखाई देते हैं. पर जब कोई उनकी बात नहीं सुनता तो करण अपना आपा खो बैठते हैं और जोर से चिल्लाते हुए गाली दे बैठते हैं. वे एक-एक कंटेस्टेंट्स को नाम से बुलाते हैं और उनकी गलतियों पर उन्हें गेम से बाहर करते हैं.
कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप काफी चर्चा में है. आए दिन कंटेस्टेंट्स के गहरे राज तो कभी कंटेस्टेंट्स के झगड़े, दर्शकों को शो की बात करने पर मजबूर कर रहे हैं. हाल ही में करण कुंद्रा ने जेलर के तौर पर शो में एंट्री ली है. आते ही करण कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा झाड़ते नजर आए. नौबत यहां तक आ गई कि वे गुस्से पर काबू खो बैठे और कंटेस्टेंट्स को गाली दे दी.
करण कुंद्रा ने खोया आपा
वीडियो में करण कुंद्रा का टेंपरामेंट हाई होते देखा जा सकता है. वे कंटेस्टेंट्स पर चिल्ला पड़ते हैं और फिर उनके मुंह से गाली निकलती है. वे गेम खेल रहे कंटेस्टेंट्स को गाइड करते दिखाई देते हैं. पर जब कोई उनकी बात नहीं सुनता तो करण अपना आपा खो बैठते हैं और जोर से चिल्लाते हुए गाली देने लगते हैं.
बेटा या बेटी? Rihanna के शॉपिंग बैग ने किया पॉपस्टार के होने वाले बच्चे का जेंडर रिवील
वे कहते हैं- 'हम नहीं चाहते कि आप में से किसी को भी चोट लगे. तुम लोग मेरी बात सुनोगे या नहीं. बंद करो...अब कोई नहीं बैठेगा...बैठेगा...सभी वहीं खड़े हो जाओ.' करण का गुस्सा यहीं नहीं खत्म होता है. वे आगे एक-एक कंटेस्टेंट्स को नाम से बुलाते हैं और उनकी गलतियों पर उन्हें गेम से बाहर करते हैं. वे निशा रावल और बबीता फोगाट को उनकी मिस्टेक्स बताते हुए उन्हें चेतावनी देते हैं.
करण कहते हैं- 'अगर अब कोई कैदी स्क्वाट्स करेगा तो वो गेम से बाहर हो जाएगा. ओके. अगली बार मुझसे पंगा मत लेना. पहले सीटी से राउंड शुरू होगी, दूसरी सीटी बजने पर तुम सब गेम बंद करोगे. समझे? ना स्क्वाट और ना ही झुकना है.' जब करण कंटेस्टेंट्स को डांटते हैं तब मुनव्वर फारूखी और साइशा शिंदे हंसते और ताली बजाते दिखाई दिए.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.