
Lock Up: कंटेस्टेंट्स के निशाने पर Payal Rohatgi, लगा खाने में थूकने का आरोप, कर रहीं काला जादू?
AajTak
अंजली सबको कहती हैं कि 'आप सबको इसके हाथ का खाना खाना हैं क्या?' तो पूनम और मंदाना करीमी भी, हां में हां मिलाती हैं और कहती हैं नहीं खाना. निशा पूछती हैं की 'क्या पायल ने सच में खाने में थूका? तो अली कहते हैं कि नही इसने खाने में नही थूका.'
लॉक अप (Lock Upp) में गरमा गर्मी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. कंटेस्टेंट के बीच हो रहे आपसी झगड़े और टास्क कांड हर दिन नई शक्ल ले रहा हैं. एक बार फिर से लॉक अप में शोर मच गया हैं. और एक बार फिर टारगेट में आ गई हैं पायल रोहतगी ( Payal Rohatgi). जी हां, बड़ी ही बेबाकी और समझदारी से लॉक में खेल खेल रही पायल पर इस बार विनीत ने अपना आपा खो दिया हैं और खाने में थूकने का आरोप मढ़ दिया हैं.
पायल पर खाने में थूकने का आरोप हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि किस तरह पायल पर जोर जोर से विनीत चिल्ला रहे हैं और खाने में थूकने का आरोप लगा रहे हैं. विनीत की तिलमिलाहट उनके आंखों में साफ नजर आ रही हैं और वो पायल को कह रहे हैं, 'अब तू खाने में थूक के बता! चुप चाप बैठ!' फिर पायल सहजता से कहती हैं कि 'मैं तुमसे बाद में अच्छे से बात करूंगी. अंजली कहती हैं कि 'हट जा! हम बना लेंगे खाना.'
RRR box office collection Day 7: दुनियाभर में RRR की गूंज, एक हफ्ते में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई
अंजली सबको कहती हैं कि आप सबको इसके हाथ का खाना खाना हैं क्या? तो पूनम और मंदाना करीमी भी, हां में हां मिलाती हैं और कहती हैं नहीं खाना. निशा पूछती हैं की 'क्या पायल ने सच में खाने में थूका? तो अली कहते हैं कि नही इसने खाने में नही थूका.' ये वीडियो हाल में अपलोड किया गया हैं और ऐसा लग रहा हैं कि एक बार फिर से लॉक अप वाले राशन पानी लेकर पायल पर धावा बोल दिए हैं. एक बार फिर से खिलाड़ियों के निशाने पर पायल आ चुकी हैं. फिलहाल तो प्रोमो देखकर यही लग रहा हैं कि पायल मौके को बड़ी ही सरलता से शांत कर रही हैं, लेकिन लॉक अप वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं.
Lock Upp: जब मंदाना करीमी के सामने दोस्तों पर बरसे कोड़े, एक्ट्रेस को 'जेल' में किया टॉर्चर
ये देखकर पायल के मंगेतर और कॉमन वेल्थ हेवी वेट रेसलर संग्राम सिंह बहुत दुखी हैं जो कहते हैं 'ये सब जानबूझकर पायल पर धावा बोल रहे हैं. क्योंकि वो एक स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट प्लेयर हैं. वो अपने दिल की सुनती हैं और बिंदास बोलती हैं. इसीलिए सब उसके ऊपर इल्जाम लगाते हैं. ' संग्राम सिंह के बाद अब देखना हैं कि ये पारा वीकेंड में कंगना की मौजूदगी में कितना चढ़ता हैं. किसे मिलती हैं कंगना की तारीफी और किसे मिलेगी कंगना की फटकार.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.