![LoC पर छिपाई गई थी Land Mine, नाकाम हुआ आतंकी मंसूबा; BSF की जांच जारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886815-bsf-mines.jpg)
LoC पर छिपाई गई थी Land Mine, नाकाम हुआ आतंकी मंसूबा; BSF की जांच जारी
Zee News
Land mine found in Jammu-Kashmir near LoC: एलओसी की सुरक्षा में तैनात जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछाई गई इस बारूदी सुरंग के मामले में किसी आतंकवादी संगठन की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है.
जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बारूदी सुरंग का पता लगाया है. बीएसएफ के सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बल की एक टीम तकनीकि रूप से प्रशिक्षित सर्च डॉग 'जूलियट' के साथ नियंत्रण रेखा के करीब गश्त कर रही थी. इसी दौरान 'जूलियट' मेंढर के करीब एक जगह पर बैठा तो साइट पर विस्फोटक सामग्री होने का संदेह पैदा हुआ. जिसके बाद साइट को बंद करते हुए जमीन के उस संदिग्ध टुकड़े पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान यहां एक बारूदी सुरंग (Land Mine) होने का खुलासा हुआ. बीएसएफ अधिकारी अब पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. इस बीच सूत्रों का ये भी कहना है कि 'इस मुहिम के दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उसे डिफ्यूज किया गया. फिलहाल बीएसएफ की टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये बारूदी सुरंग इलाके तक कैसे पहुंची.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.